26.1 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सुदूर ग्रामीण इलाकों...

खूंटी – कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बना रही है

उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत टीकाकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया गया है। साथ ही उन जगहों पर भी टीकाकरण शिविर लगाया गया है, जहां ग्रामीणों को कोरोना टीका के सम्बंध में विशेष रुप से जागरूक किया जा रहा है। घर-घर जाकर वाहन से टीका दिया जा रहा। मौके पर लगातार क्षेत्र के लोगों से बैठक कर टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया गया। इसका परिणाम यह है कि अब सुदूर इलाके के लोग भी टीका को लेकर उत्साहित हैं। मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से आज जिले के सभी प्रखण्डों में ऑन स्पॉट टीकाकरण ला कार्य किया गया। इस दौरान सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य द्वारा कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ ही लोगों को अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पी.पी.ई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया है। इससे अब लोगों के घरों तक पहुंचकर जांच भी की जा रही है। साथ ही व्यापक रूप से जागरूकता हेतु प्रयास जारी हैं।

Most Popular

Recent Comments