18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - छतरपुर एसडीओ ने परहिया आदिम जनजाति के लोगों के साथ...

पलामू – छतरपुर एसडीओ ने परहिया आदिम जनजाति के लोगों के साथ की बैठक

जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। एक और जहां सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन भेज कर लोगों को टीका दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारी खुद ग्रामीणों से मुखातिब हो रहे हैं और उन्हें कोरोना के टिके से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 8 जून 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने छतरपुर अनुमंडल स्थित परहिया आदिम जनजाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि छतरपुर प्रखंड में परहिया आदिम जनजाति के 573 एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में 133 लोग रहते हैं। यह सभी विभिन्न सुदूरवर्ती दुर्गम पहाड़ी ग्राम में रहते हैं तथा अंत्योदय से आच्छादित हैं। अभी तक इनके समाज में एक भी कोरोना की वैक्सीन लगने की सूचना नहीं थी, जिसको लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को कोरोना के वैक्सीन के प्रति अफवाहों/ भ्रांतियों में न आने की अपील की।छतरपुर एसडीओ ने संबंधित अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अगले 4 दिनों में इन सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश जारी किया है।

Most Popular

Recent Comments