कोविड-19 टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं । आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत महुलिया पंचायत के 105 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी विनय दास, कासिदा पंचायत के 95 वर्ष के नारायण गोराई एवं पैरागुड़ी गांव, बड़ाखुर्शी पंचायत के 91 वर्ष के समीर महतो को घर जाकर टीका दिया गया । वहीं घर पर वैक्सीनेशन के विकल्प के वाबजूद घाटशिला पंचायत के अमाईनगर निवासी 73 वर्षीय दिव्यांग वीरेन भकत टीका लेने केन्द्र तक आए। इन सभी बुजुर्गों ने कोविड टीका लेकर दूसरों के लिए नजीर पेश की है तथा कोविड टीका को लेकर भ्रांतियों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाई है । जिला प्रशसान टीका लेने वाले सभी बुजुर्गों का इस टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता दिखाने के लिए आभार प्रकट करता है । उम्मीद है कि लोग इनसे प्रेरणा लेते हुए तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए टीका लेने के लिए इसी तरह आगे आएंगे । बीडीओ, घाटशिला कुमार एस अभिनव ने बताया कि गांव-गांव चलाये जा रहे जागरुकता अभियान काफी सफल साबित हो रहा है । वैसे बुजुर्ग जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उन्हें उनकी इच्छानुसार वैक्सीनेशन टीम घर पहंचकर टीका लगा रही है। उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि 45+ के कोई भी व्यक्ति अब टीका लेने से खुद को वंचित नहीं रखेंगे तथा इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपना टीकाकरण करायेंगे।