प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव एवं अंचलाधिकारी राजीव कुमार द्वारा प्रखंड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स के साथ एक बैठक किया गया। बैठक में दामपरा क्षेत्र के लोगों में टीका को लेकर व्याप्त भ्रम एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने तथा घर-घर पहुंचकर टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया । साथ ही साथ संथाल सोसायटी मांझी महल परगना के मुखिया बैजू मुर्मू के साथ उन क्षेत्रों में बैठक कर स्थानीय लोगों को प्रेरित किए जाने एवं उनमें व्याप्त भ्रम को दूर करने के प्रयासों पर चर्चा किया गया ।सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को कोरोना और इसके वैक्सीन की जानकारी दिए जाने का निर्देश देते हुए एमओआईसी द्वारा इसका मॉड्यूल तैयार कर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बच्चों से उनके माता-पिता द्वारा वैक्सीन लिया गया है नहीं इसका फीडबैक लिया जाए। सभी वार्ड, प्रधान, पीडीएस डीलर को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में वैक्सीन दिया जाएगा इसकी जानकारी दी गई जिसके लिए उनको अन्नेक्सचर 1 फॉर्म भरना होगा । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम का नंबर 9934357521 जारी करते हुए कहा कि प्रखंड अन्तर्गत कहीं भी 10 या उससे अधिक लोग किसी भी स्थान पर मोबाइल वैक्सीन वैन को बुला सकते हैं । बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू, बीपीएम मयंक सिंह एवं समाजिक कार्यकर्ता कालीराम शर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे।