उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल दिनांक 11.06.2021 को साहिबगंज जिले के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में 18 एवं 45+ लोगों का वृहद पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा।इस संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने जिले के जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि जो भी इच्छुक कोविड-19 का वैक्सीन लेना चाहते हैं वह कल सुबह 9:30 पर पोखरिया स्थित टाउन हॉल में अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं इसके लिए उन्हें पहचान पत्र साथ रखनी होगी।उपायुक्त ने कहा है जिले वासियों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर विभिन्न पंचायत भवनों, पीएचसी, सीएचसी, स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में टीकाकरण केंद्र का निर्माण किया गया है। टीकाकरण अभियान को बृहद पैमाने पर चलाने के लिए सदर प्रखंड में विशेष रुप से टाउन हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति यहां अपनी इच्छा अनुसार टीका ले सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि वैसे युवा जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन करा लिया है वह अपने माता-पिता को प्रेरित करें एवं टीकाकरण केंद्र तक लाएं और उनका टीकाकरण अवश्य करवाएं। साथ ही उपायुक्त राम निवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं एवं कोरोना के सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावे कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है, इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों को ख्याल रखते हुए ख़ुद एवं अपने परिवारों को सुरक्षित रखें।याद रखें सभी प्रखंड में भ्रांतियों को पीछे छोड़ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग लगवा रहे कोविड-19 का टिका। आमजनों से अपील है, किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहे, टिका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभवी है, आपकी बरी आने पर टिका आवश्य लगवाएं।