आज उपायुक्त- सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन तथा पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के एनआईसी के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शनिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लगाए जाने वाले पूर्णतया तालाबंदी को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने शनिवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक लगने वाले पूर्णतया तालाबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूर्णतया तालाबंदी कोरोना के चेन को तोड़ने में सफल रहेगा। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में उक्त पूर्णतया तालाबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को इंसीडेंट कमांडर के साथ मिलकर इस पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं खुली रहेंगी। इसके अलावा अगर कोई बेवजह बाहर निकलता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में टीकाकरण को लेकर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें।बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन तथा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कोरोना जांच की सुविधा अवश्य रूप से रखें। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच आवश्यक रूप से करें। इसके लिए उपायुक्त ने 24 * 7 पदाधिकारी/ कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना प्रभारी का रोल अहम है। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निरंतर फील्ड में रहने का निर्देश दिया साथ ही साथ उन्होंने कहां की वैसा कोई भी व्यक्ति पूर्णतया लॉकडाउन के दौरान अगर बेवजह बाहर निकला पाया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक रूप से कार्रवाई करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त से पुलिस लाइन में एक टीकाकरण केंद्र खोलने का अनुरोध किया जिससे सभी पुलिस के जवानों को कोरोना का टीका दिया जा सके। बैठक मैं समाहरणालय के एनआईसी सभागार से उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस- सह- सहायक समाहर्ता श्री आशीष अग्रवाल, सदर एसडीओ श्री राजेश कुमार साह तथा सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह मौजूद थे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।