वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार सजग एवं प्रयासरत हैं। कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को ससमय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसका परिणाम है कि बेहतर चिकित्सीय सेवा प्राप्त कर कोरोना से ठीक हुए मरीज जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। आज कर्रा प्रखण्ड के बिरदा गाँव के श्री मोहन साहू जो कि कोरोना संक्रमण से गम्भीर रूप से बीमार रहे हैं।इन्हें MCH अस्पताल खूंटी में दिनांक 30 अप्रैल 2021 को भर्ती किया गया था। जिंदगी की जंग जीत कर सकुशल वापस लौटे मोहन साहू ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा 24×7 स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ससमय उनका उचित चिकित्सीय उपचार किया गया। साथ उपायुक्त द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया है। श्री मोहन साहू द्वारा कोरोना काल मे जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे सक्रिय प्रयासों में अपने योगदान के रूप में 21 हजार रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना से लड़ाई में ये सहयोग मिल रहा है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोरोना से लड़ाई जीत सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।