उपायुक्त रामनिवास यादव आज सब्जी फल विक्रेताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों से वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारियां ली। इस दौरान उन्होंने फल एवं सब्जी विक्रेताओं से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली तथा पूछा कि उन्होंने कब अपनी वैक्सीन ली है, अगर वैक्सीनेशन नहीं लिया है तो तत्काल वैक्सीन ले सकते हैं। आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में भी टीकाकरण केंद्र की स्थापना की गई है। जो दुकानदार वैक्सीनेशन से अभी तक वंचित हैं वह अपने आधार कार्ड के साथ वहीं पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने सब्जी मंडी में मौजूद वृद्ध विक्रेताओं को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं इससे किसी प्रकार की हानि नहीं हो सकती है, इसलिए अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं इन्हीं प्रेरणाओं के साथ उपायुक्त ने स्वयं कई सब्जी विक्रेताओं को अपनी उपस्थिति में टीकाकरण भी कराया।