आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा संयुक्त रूप से अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान डीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।उन्होंने निर्देश दिए कि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है। इस दौरान बिरबांकी में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास हेतु युवक व युवतियों के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे। इसमें विशेषकर कंप्यूटर टेनिंग व नर्सिंग प्राशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का विशेष जोर है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जा सकें। मौके पर ग्रामीणों ने जलमीनार की खराब होने की समस्या को सामने रखा। इसपर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जलमीनार की मरम्मति हेतु निर्देशित किया गया। ■ *स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिये गए निर्देश*=================इसी क्रम में बिरबांकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त द्वारा चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य उपकरणों की आवश्यकता अनुसार सूची बनाई जाय। जिससे उचित रूप से स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि OPD का व्यवस्थित रूप से संचालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देशित किया, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को टीकाकरण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। ■ *उपायुक्त ने टीकाकरण हेतु आमजनों को किया जागरूक*==================इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना टीका हेतु आमजनों को जागरूक किया। साथ ही कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। साथ ही उन्होंने बिरबांकी में ग्रामीणों की प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जागरूक दृष्टिकोण से उज्ज्वल भविष्य की ओर पथ प्रशस्त होगा।