उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन तथा उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने आज दिनांक 19 जून 2021 को एमएमसीएच, मेदिनीनगर का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस दौरान तीसरे लहर की तैयारियों का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने बच्चों के लिए बनाये जा रहे कोविड वार्ड को 10 दिनों के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन युक्त बेड का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीसरे वेव के लिए अभी से तैयार रहना होगा। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जेएनम अस्पताल में 250 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाने का लिमिट है। वर्तमान में 100 बेडो पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।इधरकोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक्शन एड एसोसिएशन एवम गिव इंडिया ने जिला प्रशासन को आम जनों के लिए कोविड 19 से संबंधित इलाज के लिए 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया।इस संबध मे श्री शशि रंजन , उपायुक्त पलामू ने एक्शन एड एवम गिव इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा की कोविड की अनुमानित तीसरी लहर के पूर्व तैयारी के रूप में 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। यह उपकरण निश्चित तौर पर कोविड से संक्रमित लोगों के लिए वरदान साबित होगी। मौके पर उन्होंने कहा की इस तरह के गैर सरकारी संस्थानों एवम स्वयं सेवी लोगो के भागीदारी से ही हमलोग कोरोना को हरा पाएंगे। उपविकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने एक्शन एड को धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह का कार्य मानवता की रक्षा के लिए प्रेरणादायी प्रयास है और हम सभी को मानवता की रक्षा के लिए एक साथ होकर काम करने की जरूरत है। एक्शन एड, पलामू के जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार ने बताया की जिला प्रशासन को सौंपे गए ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 लीटर एवम 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर प्रति घंटा की कैपेसिटी की है।उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तीसरे लहर को लेकर तैयारी पूर्ण की जा रही है। परंतु लोग अगर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का सही से पालन करें तो शायद तीसरी लहर न आए। मौके पर सिविल सर्जन श्री अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक गुप्ता एवम जिला बाल संरक्षण पदाकारी श्री प्रकाश कुमार उपस्थित थे।