उपायुक्त के निर्देशानुसार आज अनुमण्डल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती की अध्यक्षता में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन किया जाना चाहिए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोविड नियमों का पालन किया जाय। आगे उन्होंने बताया कि सभी दुकानों पर सामाजिक दूरी का पूर्ण अनुपालन किया जाय एवं हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के सफल प्रयासों के साथ सभी वर्गों का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी प्रभावशाली माध्यमों से लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर जागरूकता जरूरी है।इसी कड़ी में बताया गया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में संचालित “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरी सावधानी का पालन करते हुए लोगों को कोरोना टीका गांव-गांव तक पहुंचकर लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। ■ *मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 9661487558 पर संपर्क करें*=================सुगम रूप से टीकाकरण का लाभ लोगों तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन तत्पर है। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से टीका दिया जा रहा है। मोबाईल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से टीकाकरण का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9661487558 पर संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर कम से कम 10 या 10 से अधिक लोग होने आवश्यक है। हेल्पलाइन नम्बर 9661487558 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण रूप से पालन करें।