उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोरोना टीका लगाने हेतु मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से स्थल पर पहुंचकर कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया गया है। ग्रामीणों को कोरोना टीका के सम्बंध में विशेष रुप से जागरूक किया जा रहा है। घर-घर जाकर वाहन से टीका दिया जा रहा। इसका परिणाम यह है कि अब आमजन भी टीका को लेकर उत्साहित हैं।मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से आज जिले के सभी प्रखण्डों में ऑन स्पॉट टीकाकरण का कार्य किया गया। साथ ही लोगों को अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।