पलामू में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने हेतु जून सप्ताहांत के तहत गहन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार को सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल ने छतरपुर,नौडीहा बाजार, पिपरा व हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।इस क्रम में श्री अग्रवाल ने लोगों को वैक्सीन के लेने के लिए जागरूक किया।उन्होंने लोगों से अपील किया कि वैक्सीन सुरक्षित है।इसे लेने के बाद कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव होगा।उन्होंने सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सक्रिय होकर टीकाकरण कार्य सफल बनाने की बात कही।सहायक समाहर्ता ने सभी संबंधितों को विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों के बीच जाकर टीकाकरण हेतु जागरूक करने की बात कही। #इधर,रविवार को अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने-अपने प्रखंडो में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आये साथ ही उनका साथ देने हेतु आंगनवाड़ी सेविकाएं व सहिया भी सक्रिय नज़र आयी।वहीं जागरूकता अभियान का असर भी दिख रहा है जहां 19 जून को जिले में कुल 12,882 हज़ार से अधिक लोगों की टीका दिया गया।