जिले में दूसरी बार वीकेंड लॉकडाउन लगा है। सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी सम्पूर्ण लॉक डाउन के पाबंदियों को सुनिश्चित करने के क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, श्री नंदकिशोर लाल द्वारा आज चेक नाका व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरी बार वीकेंड लॉकडाउन आज शाम से शुरू हो गया है, यह सोमवार सुबह 6 बजे तक जिले में प्रभावी रहेगा। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि इस दौरान मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप, कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु दवाई की आपूर्ति एवं वाहनों के आवागमन की सुविधा, सीएनजी-एलपीजी आउटलेट, दूध विक्रय एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में पूरे बाजार बंद रहेंगे। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक पूर्व की भांति दुकानें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा वीकेंड पर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, सभी जिलेवासियों से भी दिशा निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण सहयोग अपेक्षित है अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।