रामगढ़: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों अथवा एकल अभिभावक वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मांडू प्रखंड अंतर्गत मंझला चुम्बा पंचायत का दौरा किया।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मंझला चुम्बा पंचायत में कोरोना काल के दौरान एकल अभिभावक वाले दो बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने दोनों बच्चों के बीच वस्त्र एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू को बच्चों के साथ लगातार संपर्क में रहने एवं अविलंब रूप से उनके परिजनों को सामाजिक सुरक्षा शाखा के तहत पेंशन योजना, आवास योजना तथा पारिवारिक लाभ हित योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया।मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा को जानकारी दी कि दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह दो- दो हज़ार रुपये दिया जा रहा है, इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी लाभ पहुंचाने हेतु पूरी व्यवस्था की गई है।इस दौरान विकास आयुक्त ने दोनों बच्चों को पढ़ लिख कर अपने जीवन में सफल होने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।दौरे के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अंचल अधिकारी मांडू, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रामगढ़, संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख, चाइल्डलाइन रामगढ़ के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।