18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।■आगामी 27, 28 एवं 29 जून को जिले में पल्स पोलियो अभियान।बैठक के दौरान एनआईडी की समीक्षा करते हुए बताया गया कि आगामी 27, 28 एवं 29 जून को जिले में नेशनल इम्यूनाइजेशन डे के तहत पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी।इस दौरान बताया गया कि 27 जून को बूथ लेवल एक्टिविटी के तहत पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है एवं 28 एवं 29 जून को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जानी है। इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बूथ लेवल एक्टिविटी के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करें। पूर्व में हुए पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में 98% बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी, जिसमें 80% बूथ लेवल एक्टिविटी किया गया था। उपायुक्त ने बूथ लेवल एक्टिविटी को पूर्व की तरह प्रखंड स्तर पर सफल बनाने हेतु माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्य किए हुए सभी कर्मियों के लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 27 28 एवं 29 जून को होने वाले पल्स पोलियो अभियान हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने अपने प्रखंडों में माइकिंग कराने का निर्देश भी दिया।■ रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा….जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन ( आर आई) की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन के शेषन साइट पर कार्य लंबित है। इसी संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित एमवाईसी को अपने-अपने प्रखंड में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित कर्मियों को हर सेशन में रूटीन इम्यूनाइजेशन के कार्यों में प्रगति करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो भी सेशन साइट रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए कार्यरत रहे हैं उन्हें अपने अपने स्तर से रणनीतिक ढंग से कार्य योजना बनाते हुए गति दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका करण के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन बाधित ना हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैठक किया जाना सुनिश्चित करें।जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने को भी संक्रमण के दौरान किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट, रैट एवं ट्रू नेट टेस्ट से संबंधित समीक्षा की इस दौरान बताया गया कि जिले में पिछले 7 दिनों में लक्ष्य के विरुद्ध 93% सैंपल कलेक्ट किया गया है।उपायुक्त श्री यादव ने सभी एमओआईसी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थितिअभी सामान्य है परंतु सैंपल टेस्ट की गति में ढील देने की आवश्यकता नहीं है, अतः जिले में सैंपल टेस्ट की गति को बनाए रखें।■कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे हैं टीकाकरण की समीक्षा।बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे हैं जा रहे टीकाकरण केंद्रों के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व के 10 दिनों के अंतराल में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।समीक्षा के तहत बताया गया कि जिले में 82% हेल्थ केअर कर्मियों ने कोविड-19 की वैक्सीन ली है जबकि 80% फ्रंटलाइन कर्मियों ने कोविड-19 का टीकाकरण करा लिया है।इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जुलाई के माह में जिला स्तर पर वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें 18 साल से अधिक सभी लोगों का वृहद पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए और भी टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी अंचलाधिकारी हैं को पीडीएस डीलर, दुकानदारों,निजी या सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवार जनों का निश्चित रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।■ कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए सभी रहें सतर्क…बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन साथ ही प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को तीसरी लहर से बचाव हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी आपसी समन्वय से तीसरी लहर को देखते हुए सभी सुविधाओं का आकलन कर लें और तैयार रहें ताकि तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसके लिए वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसे और अधिक गति देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट किए जाएं ताकि संक्रमण के पहले चरण में ही संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका उचित उपचार किया जा सके।

Most Popular

Recent Comments