कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाना एवं सही समय पर उपचार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। खूंटी जिले में तोरपा प्रखण्ड के चुरदाग एवं अड़की प्रखण्ड के रंगामाटी गांव के बाद अब कर्रा प्रखण्ड के घणसोली पंचायत अंतर्गत घासीबारी गांव में योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। कर्रा का घासीबाड़ी गांव जिले के योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला गांव है।घासीबारी गांव में कुल 314 योग्य लोगों ने टीका लगवा लिया है। इसमें 18 प्लस के कुल 166 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 148 योग्य लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। *सभी के सामूहिक प्रयासों से सम्भव हुआ है, हमारा लक्ष्य है कि आने वाले हफ़्तों में अधिक से अधिक गांव को बनाएं कोरोना वैक्सिनेटेड गांव– प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कर्रा*===================प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री कुमार देवेश दृवेदी द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला व प्रखण्ड स्तर के कर्मियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है कि लोग जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य रूप से उपायुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्रा प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए, श्री संजय भगत, अंचल अधिकारी, श्री वैधनाथ कामन्ती, टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने हेतु प्रखण्ड के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी, भूपेश कुमार व प्रखण्ड स्तर पर सभी कर्मी, सखी मण्डल की दीदियां, आंगनबाड़ी सेविकाएं, ए. एन. एम , स्वास्थ्य कर्मी व तेजस्विनी की किशोरियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आगे उन्होंने कहा कि निरन्तर हमारा सम्पर्क ग्रामीणों से बना रहा। व्याप्त अफवाहों को दूर कर टीकाकरण की महत्ता से अवगत कराया गया। सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सिनेशन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है, जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज सही समय पर लेने की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य है कि लक्षित पंचायत का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके एवं अधिक से अधिक गांव को कोरोना वैक्सिनेटेड गांव बनाया जाय। *ग्रामीण स्तर पर भ्रांतियों को दूर कर आमजनो को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद….*==============आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं सखी मण्डल की दीदियों ने गांव में टीकाकरण को लेकर सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है। प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पी.पी.ई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराए गए हैं। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच की और लोगों को कोरोना टीका लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों व वैक्सिनेशन कराने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया। इस दौरान उक्त दलों द्वारा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। ◆ *टीकाकरण अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, तेजस्विनी की किशोरियों व शिक्षकों का मिला सहयोग।*====================उपायुक्त के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रत्येक प्रखण्डों में टास्क फोर्स पूर्ण रूप से सक्रिय रही। साथ ही इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों का भी सहयोग मिला, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सका है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों द्वारा ग्राम सभा व समय-समय पर बैठक कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।◆ *वैक्सीन लेने वाले सुरक्षित, अफवाहों से रहें दूर*====================आमजनों से अपील की गई है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वास्तविकता यह है कि टीका लेने वाले ही अभी ज्यादा सुरक्षित हैं। कोरोना का कोई भी लक्षण जैसे-सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि किसी व्यक्ति में दिखे तो जल्द से जल्द उसकी जांच करायें। जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर सर्वप्रथम एक-दूसरे से दूरी बना कर रखें और दवाएं लेते रहें। प्रशासन आमजनों को ससमय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है।