अंचल पदाधिकारी राजू कमल की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय, शिकारीपाड़ा में सभी राजस्व उपनिरीक्षकों ,अंचल निरीक्षक, राजस्व अमीन एवं राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की गई। उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार सभी को बैठक में निम्न निर्देश दिए गए :- ★ प्रधानी मौजा में लंबित रिक्ती से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र जिला भेजने का निर्देश दिया गया।★ अवैध जमाबंदी संदेहास्पद जमाबंदी से संबंधित जितने भी अभिलेख खोले गए हैं उनके अवैध जमाबंदीदार को नोटिस कर जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करते हुए जिला को 4H के तहत कारवाई हेतु अभीलेख भेजने का निर्देश दिया गया।★ NGDRS पोर्टल पर जितने भी प्रतिबंधित भूमि को अद्यतन कराया गया है, उन्हें सत्यापित कर सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि जो भी छूटे हुए प्लॉट्स हैं उसे शीघ्र अद्यतन करा कर प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में समर्पित किया जाए।★सरकारी भूमि के रक्षार्थ बोर्ड अधिस्ठापन हेतु सूची के साथ वांछित राशि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।★अपने अपने हल्का में छूटे हुए ग्राम प्रधान एवं सहायकों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीनेशन स्थल पर लाने का निर्देश दिया गया।