15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिले में टीकाकरण को लेकर बढ़ते जा रही हैं उपलब्धियां

खूंटी – जिले में टीकाकरण को लेकर बढ़ते जा रही हैं उपलब्धियां

अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सखी मंडल की महिलाएं ग्रामीणों का संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए कटिबद्ध रही हैं। संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे हर एक योग्य लाभुक का टीकाकरण सुनिश्चित करवा रही हैं। खूंटी जिले के सदर प्रखंड के सोसोटोली गांव के सभी योग्य 255 लाभुकों का टीकाकरण पूर्ण करा दिया गया है। इस गांव में कुल 155 लाभुक 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले हैं वही 109 लाभुक 45 वर्ष से ऊपर के हैं। 45 वर्ष से ऊपर के 9 अस्वस्थ ग्रामीणों को छोड़कर सभी 100 लोगों ने अपने टीकाकरण का दोनों डोज ले लिया है। शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हांसिल करने वाला सोसोटोली सदर प्रखंड का पहला गांव है। सखी मंडल की महिलाओं ने घर-घर जाकर योग्य लाभुकों को ग्राम संगठन टीकाकरण केंद्रों तक भेजने का कार्य किया।उपायुक्त के नेतृत्व में जिला व प्रखण्ड स्तर के कर्मियों, सखी मण्डल की दीदियां, आंगनबाड़ी सेविकाएं, ए. एन. एम, स्वास्थ्य कर्मी व जनप्रतिनिधियों के एकजुट प्रयासों का परिणाम है। ग्राम स्तर पर व्याप्त अफवाहों को दूर कर टीकाकरण की महत्ता से अवगत कराया गया। सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हराएंगे। गांव में टीकाकरण को लेकर सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया गया। साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों व वैक्सिनेशन कराने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया। उपायुक्त के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों का भी सहयोग मिला, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सका है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभा व समय-समय पर बैठक कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।

Most Popular

Recent Comments