आज समाहरणालय के निकट बन रहे नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त साहब ने अपनी उपस्थिति में ही नाले की मापी कराई तथा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व में आरसीसी के द्वारा यह नाले का निर्माण किया कराया गया था जो बेहद छोटा था। मई के माह में हुई भारी वर्षा के कारण नाले में जलजमाव एवं ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो गई थी, इसी समस्या का हल करते हुए अब नाले को 4 फीट चौड़ा एवं 4 फीट ऊंचा कराने की प्रक्रिया चल रही है। नाले की ऊंचाई एवं चौड़ाई बढ़ने के बाद पानी का फ्लो आसानी से हो सकेगा तथा जलजमाव की समस्या से भी निपटा जा सकेगा। समाहरणालय परिसर के सामने जिस प्रकार नाले का चौड़ीकरण एवं पुनः निर्माण कराया जा रहा है, उसी तर्ज पर जैप के आसपास के इलाकों में नालों का आगामी दिनों में चौड़ीकरण कराया जाएगा।इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं नगर परिषद के कर्मियों को नाले से संबंधित माप को सही रखने इसकी ऊंचाई को दुरुस्त रखने तथा नाला बनने के पश्चात नियमित अंतराल पर साफ सफाई करने से संबंधित दिशा निर्देश दिए।