13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों एवं उनके परिवार को...

साहिबगंज – कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों एवं उनके परिवार को दिया गया सरकारी योजना का लाभ

प्रखंड विकास पदाधिकारी मंडल साइमन मरांडी ने बताया कि पिछले दिनों कोविड-19 संक्रमण से मृत महादेववरण, मंडरो निवासी स्व.नवीन साह के परिवार को जिसमें 3 साल और 5 साल के दो छोटे बच्चे हैं उन्हें जिला प्रशासन एवं डालसा के सहयोग से आज 80 किलो अनाज दिया गया।इस क्रम में उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पलता देवी पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृति-पत्र और राशन-कार्ड भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डालसा के पीएलवी बबलू मिश्रा उपस्थिति रहे।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर साहिबगंज प्रतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं डालसा के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु होने वाले 3 लोग जिनमे स्वर्गीय गौतम गोस्वामी स्वर्गीय मो0 खतीब अंसारी स्वर्गीय सुनील शाह के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मृतकों के पत्नी को जिला प्रशासन की ओर से विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया।साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सर्वे कराया गया है। जिसके उपरांत जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इन्हें चिन्हित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़ने हेतु अग्रतर प्रक्रिया चल रही है तथा जल्द ही ऐसे बच्चों को लाभान्वित भी किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments