उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा नए सदर अस्पताल एव पुराने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों, बढ़ाये गए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा के अलावा संभावित कोरोना महामारी के तीसरे लहर से बचाव व रोकथाम को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के साथ चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने नए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लेटफार्म, ऑक्सीजन पॉइंट के कार्यों का निरीक्षण करते हुए 10000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को 1 हफ्ते में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व ऐजेंसी के अधिकारियों को दिया। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने नए सदर अस्पताल में बढ़ाये गए 100 बेड की सुविधा के अलावा साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर सभी आवश्यक सुविधाओं को शत प्रतिशत दुरुस्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पुराने सदर अस्पताल परिसर में 100 सेमी कॉलोर बेड, 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधाओं के अलावा चल रहे विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही पुराने सदर अस्पताल परिसर में पीएम केयर फण्ड से बन रहे 60000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से लगाये जाने ऑक्सीजन प्लांट के कार्यो के अलावा ऑक्सीजन प्लेटफार्म के पूर्ण हो चुके कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा ट्रेडिशनल बेड, ऑक्सीजनयुक्त बेड, वेंटिलेटर के साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है, जो कि अंतिम चरण में है। आगे उन्होंने कहा कि संभावित संक्रमण की तीसरी लहर जिले में आये उससे पहले सारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने में आसानी हो। साथ ही उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर से निपटने हेतु नए सदर अस्पताल में नए बेड की व्यवस्था की गई है एव पुराने सदर अस्पताल में 200 नए बेड की सुविधा रहेगी। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के साथ यहाँ 200 बी टाइप सिलेंडर, 100 डी टाइप सिलंडर की व्यवस्था की जा रही हैं।इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई इन दोनों जगहों पर सभी बेड कोविड के मरीजों हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधा से लैस रहेगी, ताकि मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। आगे उन्होंने कहा कि नए सदर अस्पताल में मरीजो को आसानी से ऑक्सिजन उपलब्ध कराने हेतु पीएसए प्लांट हेतु प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है। एक हफ्ते में पीएसए प्लांट को नए सदर अस्पताल में अधिष्ठापन को लेकर संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाए। आगे उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड से जुड़े इंतजामों को दुरुस्त करते हुए नए व पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल कचरा, साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओ व व्यस्थाओं को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। *■ अस्पताल में मेडिकल कचरा, साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का रखें विशेष ध्यान:- उपायुक्त….*इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने माँ ललिता अस्पताल का निरीक्षण करते हुए परिसर में 60000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के कार्यों को लेकर स्थल चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या में भी इजाफा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित वरीय अधिकारियों को सभी नए व पुराने सदर अस्पताल में किये गए सभी कार्यों का सेफ्टी ऑडिट कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।