उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत राजबॉध पंचायत के पंचायत भवन राजबांध, केशियाबहाल पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र बगलाजोरी एवं ग्राम-रहमतगंज, लखीकुण्डी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र लखीकुण्डी-2, बन्दरजोरी पंचायत में पंचायत भवन बन्दरजोरी, पुराना दुमका पंचायत में मदरसा नूरिया कदरिया, बेहराबॉक पंचायत में पंचायत भवन बेहराबांक एवं आसनसोल पंचायत में मध्य विद्यालय, आसनसोल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वंय सहायता समूह आदि द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सदर प्रखण्ड में आज कुल मिलाकर 1122 व्यक्तियों द्वारा टीका लिया गया। जिसमें से 45 वर्ष से अधिक 486 व्यक्ति और 18 वर्ष से अधिक 633 व्यक्ति एवं फ्रन्ट लाईन वार्कर के 03 व्यक्ति शामिल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजबांध पंचायत में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सिर्फ 18 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा अभी तक टीका लिया गया है। टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए बीडीओं व अंचल कर्मीयों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।राजबांध पंचायत सचिवालय में टीकाकरण के साथ -साथ कोरोना जांच और ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 70 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाई भी वितरण किया गया। 56 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया और 77 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 का टीका लिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा राजबांध पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव को यह निदेश दिया गया कि राजबांध पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बात कर विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये ताकि राजबांध पंचायत के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा सके।