रामगढ़: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से जोड़ने के संबंध में शनिवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंकों को केसीसी के संबंध में भेजे गए आवेदनों की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह से ली। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों से उनके उनके क्षेत्रों में लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारीयों एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को जल्द से जल्द सभी लाभुकों की सूची तैयार करने एवं उपरांत लाभुक से फॉर्म भरवा कर बैंकों में भेजने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को प्रतिदिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।कृषि ऋण माफी योजना के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारीयों एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को जल्द से जल्द योग्य लोगों की सूची तैयार करते हुए उनकी ई केवाईसी का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में वैसे किसान जिन्हें विगत 3 वर्षों में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें चिन्हित करने एवं लाभ देने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान एलडीएम रामगढ़, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों सहित अन्य उपस्थित थे।