18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - टैक्स डिफॉल्टर वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त हुए डीटीओ

पलामू – टैक्स डिफॉल्टर वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त हुए डीटीओ

जिले में टैक्स डिफॉल्टर वाहन चालकों के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.इसी क्रम में गुरुवार को शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है वहीं बुधवार को चलाए गये अभियान में कुल 17 वाहनों को जब्त किया गया है.इस बाबत परिवहन पदाधिकारी श्री हुसैन ने बताया कि पूर्व में भी नोटिस जारी कर टैक्स डिफॉल्टर वाहन संचालकों को टैक्स जमा करने को कहा गया था लेकिन कुछ संचालकों द्वारा इसमें रुचि नहीं दिखायी गयी ऐसे सभी संचालकों का वाहन जप्त किया जाएगा. टैक्स जमा करें,या कार्रवाई के लिए रहे तैयार:डीटीओजिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने सभी टैक्स डिफॉल्टर वाहन संचालकों से सख्त लहजे में अविलंब टैक्स जमा करने की अपील की है.उन्होंने सभी वाहन संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वाहन संचालक या तो टैक्स जमा करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें.बकाया भुगतान नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती:डीटीओउन्होंने कहा कि बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कुर्की जब्ती भी की जा सकती है.उन्होंने बताया टैक्स का भुगतान करने के लिए परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है टैक्स भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

Most Popular

Recent Comments