खूंटी – आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया कि मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें।साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मियों के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि उचित योजना बनाकर उसका सफल क्रियान्वयन करना अति महत्वपूर्ण है। साथ ही इन योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करने के सम्बंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवन को सक्रिय किया जाय। साथ ही सभी पंचायत भवन में मूल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय।*मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु चलाई जाएगी मुहिम*=================इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि खूंटी जिलान्तर्गत सभी तालाब में मत्स्य अंड बीज( स्पॉन) छोड़ा जाएगा। इसके लिये सभी निजी व सरकारी तालाबों को शामिल किया जाएगा। एक अभियान के रूप में इस मुहिम को चलाया जाना है। जिससे सभी गांव को जोड़े जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जिला जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाय। ताकि लोग इस दिशा में जानकारी प्राप्त करते हुए लोग लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही इस हेतु आवेदन के लिए जिला मत्स्य कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत के प्रत्येक गांव में योजनाओं का संचालन बेहतर रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम बागवानी योजना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास में लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय। साथ ही इससे सम्बन्धित सभी लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित किया जा सके।