साहिबगंज – समाहरणालय स्थित सभागार में बाढ़ राहत तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए विभिन्न विभागों से बाढ़ की तैयारियों की जानकारी ली।बाढ़ के दौरान होने वाले फ़सल क्षति, पशु क्षति, उनके चारे एवं दवा की व्यवस्था की जानकारी ली। बाढ़ के दौरान राहत शिविर की स्थापना, शिविर में खाने पीने की सुविद्या एवं रहने की व्यवस्था की जानकारी ली।नौका, प्लास्टिक तथा खाद्यान्न की जानकारी लेते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक सभी सुविधाएं पहुँचना सुनिश्चित किया जाए ।दियारा क्षेत्रों में आबादी को ख़ाली करवा कर उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कराने का निर्देश दिया ।अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त व सुदृढ़ करें और बारिश का पानी इकट्ठा न हो, इसके लिए उचित प्रबंध करें।बैठक में बताया गया कि इस बार बाढ़ से ज़िले के लगभग 40 हज़ार घर के प्रभावित होने की आशंका है।फ़िलहाल अभी गंगा नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान से 0.43 मीटर नीचे है।सभी पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए जलस्तर में बढ़ोतरी पर निगरानी रखने का निर्देश दिया एवं कहा कि कृषि से होने वाले नुकसानों का पूर्व में आकलन तथा पशु नुकसान का पूर्व आकलन कर लें।पदाधिकारियों से बाढ़ के दौरान किसी भी आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने और पर्याप्त कर्मचारियों को नियुक्त करने व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में राहत शिविर, पर्याप्त नौका आदि की जानकारी लेते हुए इन व्यवस्थाओं को तैयार रखने का निर्देश दिया गया।