13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedनाई संघ ने कहा सैलून खोलने पर जल्द फैसला ले ...

नाई संघ ने कहा सैलून खोलने पर जल्द फैसला ले राज्य सरकार

रांची – कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद सारी दुकानें धीरे – धीरे खूल गयी लेकिन पिछले चार महीनों से सैलून वाले इंतजार में हैं कि कब सरकार उन्हें काम करने की इजाजत देगी। नाई जो लोगों के बाल काटकर अपना घर चलाते हैं अब संकट में हैं।झारखंड प्रदेश युवा नाई संघ के अध्यक्ष राजू ठाकुर ने कहा, हम लगातार मांग कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। हम चार महीने से घर पर बैठे हैं दुकानें नहीं खुल रही है। ज्यादातर दुकान किराये की हैं। इन चार महीनों में अपना पेट चलाने की समस्या, तो हैं हीं साथ ही दुकान का किराया, घर का किराया भी हर महीने देना है। घर और दुकान मालिक को समझाना मुश्किल है। हमारे साथियों ने संघ में आकर शिकायत भी की। कुछ दुकान और घर मालिक मान भी गये लेकिन कहते हैं, काम शुरू होगा तब चुका देना। चार महीनों से हम बैठे हैं उधार बढ़ रहा है और अब लोगों को अपना घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने अगर जल्द कोई फैसला नहीं लिया तो यह आंदोलन तेज हो जायेगा।उन्होने आगे कहा, हम मानते हैं कि सरकार चिंतित है कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन दुकानें तो खुल गयी हैं। कपड़े की दुकान, सड़क पर चाट समोसे की दुकान भी खुल गयी है। हमारे साथ क्या समस्या है। कई राज्यों में सैलून खोलने की इजाजत दी गयी है। लोग पीपीई किट तो कहीं फेस शिल्ड के साथ मास्क और हाथ में दस्ताने पहनकर काम कर रहे हैं। हम भी करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं लेकिन सरकार हमारे हित में सोचे। अगर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे कोरोना के संकट में हम नहीं चाहते कि हम सभी एक जगह जमा हों, बार- बार बैठक हो।

Most Popular

Recent Comments