18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - शहर में चला सघन जांच अभियान, की गई दुकानदारों की...

साहिबगंज – शहर में चला सघन जांच अभियान, की गई दुकानदारों की टेस्टिंग

उपायुक्त के निर्देशानुसार संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि, वह अपने अपने क्षेत्रों में सघन मास्क जांच अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करें कि वह मास्क का उपयोग करें एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से पूर्व निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करें।इसी क्रम में आज जिले के नगर थाना, गांधी चौक, पटेल चौक पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित भी किया गया। इस दौरान 14 लोगों पर कोविड-19 व्यवहारों का अनुपालन न करने तथा मास्क ना लगाने के कारण लगभग 1400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। इस दौरान दुकानदारों एवं अन्य लोगों के स्वैब भी लिए गए, जिसके बाद एकत्रित किए गए इन स्वैब को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए वायरोलॉजी लैब भेजा गया।आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में संक्रमण की की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानियां बरती जा रही है, जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर मास्क जांच अभियान कर यह संदेश दिया जा रहा है कि लोग संक्रमण को हल्के में ना लें और कोविड-19 व्यवहारों का अनुपालन करते रहें, लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की ढिलाई से संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ज़िले में बृहद पैमाने पर सैंपल जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे संक्रमित मरीजों की पहचान समय रहते की जा सके और संक्रमण के प्रसार को भी रोका जा सके।

Most Popular

Recent Comments