16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - ग्रामीण टीम लोगों को टीकाकरण व कोविड जांच के लिए...

बोकारो – ग्रामीण टीम लोगों को टीकाकरण व कोविड जांच के लिए करें जागरूक

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सोमवार को भारतीय रेड क्रास के बोकारो ईकाई के प्रबंध समिति की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, संस्था के सचिव रवि शंकर मिश्रा* उपस्थित थे। उपायुक्त ने क्रमवार बैठक में उपस्थित रेड क्रास सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही अब तक संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। *रेड क्रास अंतर्गत संचालित ब्लड बैंक के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने संचालित ब्लड बैंक की क्षमता व वर्तमान उपलब्धता की जानकारी ली।* कहा कि बैंक में रक्त की कमी नहीं हो इसके लिए आने वाले समय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने *रेड क्रास के सचिव को संस्था की भौतिक व आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत* करने को कहा। समीक्षा क्रम में कोविड के प्रथम चरण में रेड क्रास द्वारा सेनीटाइजर विभिन्न संस्थाओं को उपलब्ध कराया गया था। सभी के पास कुछ राशि लंबित है। *उन्हें चिन्हित कर स्मार पत्र जारी करने व राशि प्राप्त करने के दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।* उपायुक्त ने रेड क्रास के सदस्यों की जानकारी ली। जिस पर उपस्थित सदस्यों ने बताया कि लगभग 430 सदस्य है। इनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सदस्य भी शामिल है। *उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों को सक्रिय करने की बात कहीं। कहा कि रेड क्रास की ग्रामीण टीम स्थानीय लोगों को कोविड 19 के जांच एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करेगी।* उनका साथ जेएसएलपीएस की दीदी एवं आंगनबाड़ी कर्मी भी करेंगे। इस दिशा में आवश्यक पहल करने को कहा। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को उपायुक्त ने प्रतिमाह सदस्यों के साथ एक बैठक करने को कहा। साथ ही एक अलग से बैठक कर संस्था के समक्ष की समस्या से अवगत होने और उनसे उन्हें अवगत कराने को कहा। उपायुक्त ने नये सदस्यों को भी जोड़ने को लेकर भी पहल करने को कहा। जिले में जितने भी पब्लिक सेक्टर यूनिट है वहां से ज्यादा से ज्यादा सदस्य को जोड़ने की बात कहीं। इसके अलवा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी निर्देश दिया। *मौके पर रेड क्रास के संयुक्त सचिव श्री बीडी मिश्रा, श्री एस एन राय, डा. मोहंती, अनंत कुमार सिन्हा, बीएसएल एवं ओएनजीसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments