18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक हुई आयोजित

समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने हेतु संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि पूरे झंडोत्तोलन समारोह में सभी लोगों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार ही अन्य समारोह, प्रभात फ़ेरी, या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित कार्यों से अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को पूर्व के समारोह की तैयारियों को देखते हुए इस वर्ष के लिए समारोह से सम्बंधित कार्य वितरित किए।■ पदाधिकारियों को आवंटित किए गए कार्य….बैठक में मुख्य समारोह स्थल सिधो कान्हू स्टेडियम सेक्टर मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, सौंदर्यीकरण/ शहीद स्मारक की सफाई, रंग–रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग–अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को प्राधिकृत भी किया गया।◆बैठक में लिए गए निर्णय….इस दौरान मुख्य समारोह स्थल समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सेनीटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने, झंडात्तोलन स्थलों पर रंग करने, आदि का निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालयों से एक व्यक्ति चिन्हित करें जिन्हें 12 एवं 13 अगस्त को सही ढंग से झंडोत्तोलन करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके अलावे सर्वसम्म्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुख्य आयोजन स्थल पर झंडोत्तोलन से पूर्व सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में झंडोतोलन करना सुनिश्चित करेंगे।मुख्य समारोह एवं अन्य कार्यालयों के लिए 2000 ग्रहण कार्यक्रम निम्न प्रकार हैं।★सिद्धू कान्हू मूर्ति पर माल्यार्पण 9:05 पूर्वाहन।★ सिद्धू कानू स्टेडियम मुख्य आयोजन स्थल पर ध्वजारोहण 9.15 पूर्वाहन।★साहिबगंज समाहरणालय में ध्वजारोहण 9:45 पूर्वाहन।★ विकास भवन में ध्वजारोहण 10:05 पूर्वाहन।★ झारखंड पुलिस ने अपने में ध्वजारोहण 10:20 पूर्वाहन।★ पुलिस अधीक्षक कार्यालय साहिबगंज में ध्वजारोहण 10:35 पूर्वाहन।★ पुलिस लाइन कार्यालय साहिबगंज में ध्वजारोहण 10:50 पूर्वाहन।★ अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में ध्वजारोहण 11:05 पूर्वाहन।

Most Popular

Recent Comments