26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - एमएमसीएच में फाइलेरिया उन्मूलन सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

पलामू – एमएमसीएच में फाइलेरिया उन्मूलन सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

दिनांक 26 जुलाई 2021 को उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने एमएमसीएच में फाइलेरिया उन्मूलन से सम्बंधित एमडीए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 30 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले फाइलेरिया उन्मूलन सप्ताह का पलामू वासी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी काफी पीड़ादायक होता है। इस बीमारी से प्रभावित अंग गंभीर रूप से फूल जाते हैं जिससे व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है। श्रीमती भारद्वाज ने पलामू वासियों से अपील की है कि फाइलेरिया उन्मूलन सप्ताह के अंतर्गत चलाए जाने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत लोग फाइलेरिया की दवा खाकर स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं पलामू जिला को फाइलेरिया से मुक्त कराएं। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 26 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक चलाया जाना है। इसके अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत 2 साल से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया का दवा खिलाया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 18 लाख 19 हज़ार 441 लोगों को निःशुल्क फाइलेरिया का दवा देना है। इस कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार है। इस कार्यक्रम के लिए जिले के 1780 गांव में 2145 बूथ बनाए गए हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भरद्वाज के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साह, सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह सहित एमएमसीएच के कई चिकित्सक एवं स्वास्थ विभाग के डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता तथा अन्य मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments