रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त के गोपनीय शाखा में प्रातः 8:15 बजे, समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10:05 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10:10 बजे, अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10:50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10:55 बजे, पुलिस लाइन रामगढ़ में प्रातः 11:10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह का आयोजन बाजार टांड़ रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में पूर्वाहन 9:05 बजे से किया जाएगा। इस दौरान पुलिस बल की 4 टुकड़ियों, गृह रक्षकों की एक टुकड़ी, एनसीसी की एक टुकड़ी, स्काउट एवं गाइड की एक टुकड़ी के द्वारा परेड की जाएगी। इसके लिए 10 अगस्त से 13 अगस्त तक पुलिस बलों एवं बच्चों के द्वारा परेड का पूर्व अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ को सिदो कान्हू मैदान में अभ्यास के दौरान पानी टैंकर की व्यवस्था एवं सिविल सर्जन रामगढ़ को चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।मुख्य झंडोत्तोलन के समय बैंड एवं राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राधा गोविंद उच्च विद्यालय रामगढ़, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को समन्वय कर कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दिन मैदान में आने वाले अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के बैठने के दौरान सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया।**स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी मधशालाऐं एवं बधशा