18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने नियंत्रण...

साहिबगंज – उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा आज नया परिसदन के पास बन रहे नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से नियंत्रण कक्ष के ऊपर बोर्ड लगाने एवं वहां फर्नीचर आदि की व्यवस्था को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने हेतु कंपोजिट नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में पुलिस सेवाओं के लिए 100, एंबुलेंस सेवाओं के लिए 109 समाजकल्याण के 108 के अलावे कोविड-19 हेल्पलाइनल, कृषि, निर्वाचन तथा अन्य विभागों से संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में अनावल निधि से यह इस नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया गया है इसमें संयुक्त रूप से सभी विभागों के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यहां 30 से 50 पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी जिनके रहने की व्यवस्था आदि भी नियंत्रण कक्ष में की जा चुकी है।आगे उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया जा रहा है, जल्दी फर्नीचर सीसीटीवी कैमरे आदि स्थापित कर इसे चालू कर दिया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments