शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।*बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक में उपस्थित सभी माननीय विधायको, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि का स्वागत करते हुए न्यास परिषद की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी।**बैठक के दौरान डीएमएफटी की वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक प्रतिवेदन का उपस्थापन एवं न्यास परिषद से अनुमोदन किया गया जिसके उपरांत डीएमएफटी की वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंकेक्षण रिपोर्ट का उपस्थापन एवं न्यास परिषद से अनुमोदन किया गया।**बैठक के दौरान डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत एवं कार्यान्वित योजनाओं की सूची, जो प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित है का न्यास परिषद से अनुमोदन किया गया है।**कोविड-19 के तहत डीएमएफटी निधि से ली गई योजनाएं जिसका अनुमोदन न्यास परिषद से किया जाना है के संबंध में विस्तार से चर्चा करने के उपरांत अनुमोदन दिया गया।**पूर्ण योजनाएं जिनके अवधि विस्तार हेतु प्रस्ताव प्राप्त है पर परिचर्चा के उपरांत न्यास परिषद से अनुमोदन दिया गया।**पीएमयू- डीएमएफटी रामगढ़ द्वारा प्रस्तावित इनोवेटिव योजनाओं पर परिचर्चा के उपरांत अनुमोदन किया गया।**बैठक के दौरान माननीय विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्रीमती ममता देवी द्वारा जिले में एक खेल का मैदान निर्मित करने, डीएमएफटी के माध्यम से छावनी परिषद क्षेत्रों में भी योजनाएं लेने, शहरी क्षेत्र में टाउन हॉल का निर्माण कराने, दामोदर नदी में जा रहे शहर के गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को न्यास परिषद की बैठक में रखा गया।**बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय विधायक मांडू विधानसभा क्षेत्र श्री जयप्रकाश भाई पटेल एवं विधायक प्रतिनिधि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को लेने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को न्यास परिषद की बैठक में रखा गया।**बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री सुमन सिंह द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में डीएमएफटी के माध्यम से ली गई योजनाओं पर चर्चा करने के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी ली गई।**बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो द्वारा रामग