18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - विश्व आदिवासी दिवस पर पशुधन एवं केसीसी कार्ड का वितरण...

बोकारो – विश्व आदिवासी दिवस पर पशुधन एवं केसीसी कार्ड का वितरण कल

सोमवार को *विश्व आदिवासी दिवस 2021* के अवसर पर *बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब* में चिन्हित *लाभुकों के बीच बिरसा किसान हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत पशुधन वितरण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया है। रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। जहां से *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख व अन्य की उपस्थिति में लाभुकों के बीच केसीसी एवं पशुधन का वितरण करेंगे। साथ ही वह लाभुकों व राज्यवासियों को सीधे संबोधित करेंगे।* उक्त कार्यक्रम को लेकर *जिला प्रशासन* ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम में *सांकेतिक रूप से जिले के गोमिया,पेटरवार,बेरमो एवं कसमार प्रखंड के 11 लाभुकों के बीच सुकर विकास योजना के तहत पशुधन एवं गोमिया, पेटरवार एवं बोकारो स्टील सिटी के चार लाभुकों के बीच गौ पालन के लिए पशुधन वितरण किया जाएगा। वहीं,जिले के सभी प्रखंडों के कुल 40 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) का वितरण होगा।* *सभी प्रखंडों में भी आयोजित होगा कार्यक्रम* *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि सोमवार को बोकारो क्लब में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें ऑन लाइन माध्यम से *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन* जुड़ेंगे। वहीं, स्थानीय स्तर पर *माननीय सांसद एवं माननीय विधायक* रहेंगे। इसी तरह *बिरसा किसान हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत पशुधन वितरण कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में होगा।* इस बाबत सभी *प्रखंड विकास पदाधिकारियों* को जरूरी निर्देश दे दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Most Popular

Recent Comments