रामगढ़: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें “डीजी जेनसेट” एवं “ऑक्सीजन पाइप लाइन” लगाने हेतु बृहस्पतिवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सिविल सर्जन रामगढ़ एवं गैलेक्सी एजेंसी तथा कमल इंटरप्राइजेज रांची के प्रतिनिधियों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी श्री विशाल कुमार, डीएमएफटी टीम लिड जाहिद अख्तर शेख, कमल इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि श्री अविनाश पांडे, गैलेक्सी एजेंसी के प्रतिनिधि श्री अभय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।