साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक आयोजित की । बैठक के दौरान सभी अंचलाधिकारियों को गंगा के समीपवर्ती बाढ़ प्रभावित सभी पंचायतों के लिए किसी भी परिस्थिति के लिए 04-04 नाव तैयार रखने का निर्देश दिया।बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का का कार्य कर रही है इसके तहत नाव के माध्यम से दियारा क्षेत्रों में फंसे लोग एवं उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। बैठक के दौरान गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे मवेशियों के लिए चारे एवं उन्हें होने वाले रोगों से बचाव हेतु तत्काल दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सूखा राशन एवं दवाएं पहुंचाई जा रही है, संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह राशन, आवश्यक सामग्री तथा लोगों को दियारा क्षेत्रों से निकालने की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखें एवं किसी भी परिस्थिति में उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने का कार्य करे ।◆इन स्थानों पर बना है राहत शिविर…: साहिबगंज शहरी क्षेत्र के आसपास के दियारा क्षेत्रों में के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत शिविर की स्थापना की गई है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा रहने एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।पुराना नवोदय स्कूल, टाउन हॉल, महिला आश्रयगृह, बस स्टैंड के पास तथा विवाह भवन सिद्धहो कान्हू स्टेडियम के समीप बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जिले के विभिन्न दाल भात केंद्रों में राहत शिविर की स्थापना की गई है यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों से आए लोग भोजन प्राप्त कर सकते हैं।■ दाल भात केंद्रों की विवरणी जहां बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है :-★जय शिव गंगा एस०एच०जी, बस स्टेंड बस स्टेंड, स्टेडियम साहिबगंज।★ दुर्गा महिला एस०एच०जी, समाहरणालय स्थित कोर्ट परिसर साहिबगंज।★ काली माता समिति रेलवे परिसर, रेलवे परिसर साहेबगंज।★ मां तारा एस०एच०जी, बोरियों मुख्यालय परिसर।★ महिला स्वयं सहायता समूह, मायरापाड़ा बरहरवा मुख्यालय परिसर।★ आशा आजीविका सखी मंडल, बरहेट मुख्यालय परिसर।★ उत्प्रेरणा एस०एच०जी, सिंधी दलान राजमहल।★ चमोली एस०एच०जी मुख्यालय परिसर, तालझारी।★ महिला आजीविका सखी मंडल, प्रखंड मुख्यालय परिसर पतना।★ राधा आजीविका सखी मंडल, प्रखंड मुख्यालय मंडरो।