12.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - पंचायत निर्वाचन की मतगणना को लेकर भवनों का उपायुक्त ने...

बोकारो – पंचायत निर्वाचन की मतगणना को लेकर भवनों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

आने वाले माह में प्रस्तावित पंचायत निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने निर्वाचन के बाद वज्रगृह एवं मतगणना को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला उप निर्वाचण पदाधिकारी (नगर पालिका) श्री जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन* आदि उपस्थित थे। उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने *सबसे पहले सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल* का निरीक्षण किया। विद्यालय भवन के विभिन्न कमरों का जायजा लिया। एक कमरे में कितने मतगणना टेबल लग सकते है, इस संबंध में जानकारी ली। उपस्थित कनीय अभियंता को इसकी मैपिंग कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने को कहा। डीपीआरओ श्री राज शेखर ने बताया कि इस भवन में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड का वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र प्रस्तावित है। विद्यालय के विभिन्न कमरों की जानकारी विद्यालय प्रचार्य श्री टी. पी. घोष ने दी। दूसरा *सेक्टर 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात स्कूल* का उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। भवन स्थित मैदान में वाहनों की पार्किंग/रिसिविंग आदि के संबंध में जानकारी ली। विभिन्न कमरों का जायजा लिया। विद्यालय प्राचार्य श्री डी. पी विश्वास से विभिन्न कमरों के संबंध में जानकारी ली। डीपीआरओ से पूर्व में हुए पंचायत निर्वाचन में कितने कमरों की जरूरत पड़ी थी और इस बार कितने कमरों की आवश्यकता है इसका एसेसमेंट करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस भवन में *नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड* का वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र प्रस्तावित है। तीसरा उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने *सेक्टर टू डी स्थित बोकारो इस्पात पल्स टू हाई स्कूल* का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय प्राचार्य श्री चित्तरंजन सिंह से कमरों की जानकारी ली और विभिन्न कमरों व मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। यहां *गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड* का वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र प्रस्तावित है। शेष तीन प्रखंडों *बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंड* में होने वाले निर्वाचन के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र निर्धारण के लिए *सेक्टर 12 ए स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय* का निरीक्षण किया। डीपीआरओ से निर्वाचन आयोग से प्राप्त मार्ग दर्शन की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। सभी भवनों का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर समर्पित करने को कहा। मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्री एस पी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments