18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला चयन समिति की बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – जिला चयन समिति की बैठक हुई आयोजित

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन हेतु जिला चयन समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कि शिक्षिकाओं से उनके विद्यालयों में इस वर्ष प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन के लिए चयनित छात्राओं की संख्या रिक्त स्थानों,विद्यालयों में पानी की स्थिति तथा अन्य समस्याओं की समीक्षा की।■ कहां कितने आवेदनों को नामांकन हेतु चयनित किया गया।समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि,सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 75 सीट पर छात्राओं का नामांकन किया जाना है जिसमेंसाहिबगंज सदर प्रखंड में 62 आवेदन नामांकन हेतु चयनित किए गए हैंमंडरो प्रखंड में 52 आवेदन चयनित बोरियो प्रखंड में 70 आवेदन चयनित बरहेट प्रखंड में 75 आवेदन का चयन पतना प्रखंड में 75 आवेदन का चयनबरहरवा प्रखंड में 38 आवेदन का चयन उधवा प्रखंड में 51 आवेदनों का चयनराजमहल प्रखंड में 51 आवेदन चयनित तालझारी प्रखंड में 75 आवेदन नामांकन हेतु चयन कर लिया गया है।■ विभिन्न वर्गों में नामांकन हेतु रिक्त स्थान……इसी क्रम में बताया गया कि आवेदनों के अनुसार विभिन्न वर्गों के लिए कुछ स्थान नामांकन हेतु अभी भी रिक्त है इसमें सदर प्रखंड में 13 स्थान रिक्त मंडरो में 13 स्थान रिक्तबोरियो प्रखंड में 05 स्थान रिक्तबरहरवा प्रखंड में 37 स्थान रिक्त उधवा प्रखंड में 24 स्थान रिक्त राजमहल प्रखंड में 24 स्थान रिक्त है।समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड वार शिक्षिकाओं को जागरूकता लाने एवं संबंधित प्रखंड में सभी रिक्त स्थानों को भरने का निर्देश दिया।इस बीच उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर भी अवगत कराएं कि संबंधित क्षेत्र में विभिन्न वर्गों से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु स्थान रिक्त रह गए हैं, जहां उनकी भागीदारी से कई बालिकाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं।मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सभी शिक्षिकाएं अपने प्रखंडों में भी जाकर लोगों बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु जागरूक करें।

Most Popular

Recent Comments