18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - फोटो मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संबंधित बैठक हुई...

साहिबगंज – फोटो मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संबंधित बैठक हुई आयोजित

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फोटो मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य लोकतंत्र की दृष्टि से बेहद आवश्यक है, जिसमें फॉर्म 06 के तहत नए वोटरों को जोड़ने फॉर्म 07 के तहत नाम आदि सुधार फॉर्म 8क में नाम एवं स्थान स्थानांतरण से संबंधित अहम जानकारियां लोगों तक पहुंचाने से स्वस्थ मतदाता सूची बनकर तैयार होगी। इस पुनरीक्षण कार्य में निर्वाचन विभाग के साथ-साथ राजनीतिक दलों का सहयोग भी आवश्यक है।■उपायुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाता इलेक्शन कमिशन ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर नाम जोड़ने हटाने स्थानांतरण या सुधार से संबंधित आवश्यक इसे स्वयंसेवी कर सकते हैं या वह वोटर आईडी कार्ड भी संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।इसी संबंध में जानकारी देते हुए रिवीजन एवं प्रि0 रिविजन एक्टिविटी कि तिथियों पर चर्चा की गई जो निम्न है,■ प्री0 रिवीजन तथा रिवीजन एक्टिविटीज….★दिनांक 01.11. 2021 को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन किया जाना है ।★प्रारूप प्रकाशन की अवधि 01.11.2021 से 30.11.2021 तक है, इस अवधि में दावा एवं आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।★विशेष कैंप की तिथि 20.11.2021, 21.11.2021, 27.11 2021 एवं 28.11.2021 निर्धारित है।★प्री0 रिवीजन एक्टिविटी दिनांक(09.08.2021 से 31.10.2021) तक बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर 01.11.2021 को आहर्ता तिथि मानते हुए निबंधन हेतु छूटे हुए मतदाताओं का पहचान एवं प्रपत्र का संग्रहण कर रहे हैं।★ 20.12.2021 को दावा एवं आपत्ति का डिस्पोजल किया जाना है।★ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2022 को किया जाना है।■रिवीजन एवं प्री रिवीजन एक्टिविटी के तहत किए जा रहे कार्य…।बैठक के तहत रिवीजन एवं प्री रिवीजन एक्टिविटी पर चर्चा करते हुए बताया गया कि बीएलओ सुपरवाइजर प्रत्येक सप्ताह संग्रहित पर पत्तों से संबंधित प्रतिवेदन एवं प्रविष्टि प्रपत्रो के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सप्ताहिक बीएलओ सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सुनिश्चित कराते हुए बैठक की कार्यवाही से संबंधित ईआरओ कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं, साथी बीएलओ पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ मतदान केंद्रों के मतदान केंद्र पदाधिकारी के 5% कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रेंडमली सिलेक्टेड 1% मतदान केंद्र के मतदान केंद्र पदाधिकारियों के कार्यों का वैसे हाउसफुल जिसमें 10 या अधिक मतदाता संबंध है और सामान्य पुरुष महिला अनुपात 20 मतदान केंद्र जहां सर्वाधिक परिवर्तन या विलोपन किए गए हैं। पूर्व की मतदाता सूची की तुलना में 4% से अधिक परिवर्धन विलोपन वाले 1% मतदान केंद्रों की जांच आदि करेंगे।इस बीच मृत,स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य घर-घर सत्यापन के क्रम में बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर के मुखिया सदस्य से बीएलओ रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने, प्रपत्र प्रविष्टि के क्रम में मोबाइल एवं पूर्ण पता इंद्री है या नहीं मतदाता सूची में विद्यमान ब्लैक एंड वाइट फोटो एवं न्यून गुणवत्ता वाले फोटो की अच्छी गुणवत्ता वाली रंगीन फोटो से प्रति स्थापित किए जाने आदि से संबंधित कार्य किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments