आज तोरपा प्रखण्ड के पेरवाघाघ में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला अंतर्गत किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विकास कार्यों के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। आज प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा तोरपा प्रखण्ड में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी। उन्होंने बताया कि तोरपा प्रखण्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है। पूरे झारखण्ड में ये प्रयास खूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तोरपा प्रखण्ड का चुरदाग ग्राम राज्य का पहला शत-प्रतिशत वैक्सिनेटेड ग्राम है। उसी प्रकार पहली बार पूरे राज्य में पहला प्रखण्ड तोरपा बनें जिसमें पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ यह एक बड़ा सामाजिक बदलाव भी होगा। आगे उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसमें प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित चार-चार पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इसमें उचित कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाए जाएंगे। ताकि तोरपा प्रखण्ड में योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकें एवं तोरपा पूरे राज्य के लिए उदाहरण बन कर सामने आय। तोरपा प्रखण्ड में कुल 16 पंचायत है, जिसमें प्रत्येक चार पंचायत में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक पंचायत के एक इंचार्ज भी नियुक्त किये गए हैं। इसके अतिरिक्त कुल 32 वैक्सिनेशन टीमों का गठन किया गया है। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में 200-300 वैक्सिनेशन कराने का लक्ष्य रखें। साथ ही इसमें ग्राम स्तर पर भी सखी मण्डल की दीदियों को टैग किया गया है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि संसाधनों का पूर्ण प्रयोग करते हुए लोगों में जागरूकता एवं सखी मण्डल की दीदियों द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना टीका के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। साथ ही उन्होंने आमजनों से भी आवश्यक सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखियाओं, एम.ओ.आई. सी, ए. एन. एम व सखी मण्डल की दीदीयों का दायित्व अहम है।हम सभी मिलकर निश्चित ही तोरपा में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक घरों में लाल, हरे अथवा पीले स्टीकर का लांच किया गया। इसमें जिस घर मे एक भी व्यक्ति ने कोरोना टीका नहीं लिया है उस घर के बाहर लाल स्टीकर, जिस घर में कुछ व्यक्तियों ने कोरोना टीका लिया है उस घर के बाहर पीला स्टीकर एवं जिस घर के सभी व्यक्तियों ने कोरोना टीका ले लिया है उस घर में हरा स्टीकर लगाए जाएंगे। साथ ही लोगों को व्यापक स्तर पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा घोषणा की गई कि तोरपा अंतर्गत हुसीर पंचायत के सासनबेड़ा गांव आज शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित गांव बन चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेरवाघाघ को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेद्श्य से उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भ्रमण कर आवश्यक व्वस्थाओं को सुढृढ़ करने हेतु कार्य योजना के आधार पर कार्य जारी है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि पर्यटकों की सुविधा के लिये सामुदायिक शौचालय, पेयजल, यात्री शेड, वाहन पड़ाव, बोटिंग आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेरवाघाग, पंचघाघ, दसम फॉल, लटरजंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा। जिसके आधार पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को सार्थक किया जा सके।मनरेगा– खूँटी जिला मनरेगा अन्तर्गत कुल 67876 सक्रिय जाॅब कार्ड है, जिसमें कुल 29176 परिवारों को काम दिया गया है। जिले का माह अगस्त तक अनुमोदित मानव दिवस 1049121 के विरूद्ध 26 अगस्त, 2021 तक 968960(92.36ः) मानव दिवस सृजित किया गया है। जिले में कुल 2187.57(लाख) रू. (इक्कीस करोड़ सतासी लाख सत्तावन हजार)का व्यय योजनाओं के क्रियान्वयनमेंकियागयाहै।JSLPS द्वारा कुल 26 नर्सरी की योजना’’दीदी बगिया’’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य मनरेगा अंतर्गत बागवानी योजना हेतु पौधे की आवश्यकता को पूरा करना एवं महिलाओं को आय का साधन सृजित करना है।खूँटी जिला अंतर्गत कुल 5100 दीदीबाड़ी योजना का कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण अपनी बाड़ी (घर के आस-पास के जमीन) में अपने परिवार के पोषण की आवश्यकता के अनुसार 1 से 5 डेसीमल जमीन पर इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।मनरेगा में आजीविका को बढ़ाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिरसाहरित ग्राम योजना (बागवानी) तहतकुल क्षेत्रफल 1401.4 (एकड़) में आमबागवानी किया जा रहा है जिसमें कुल 1980 लाभुक लाभांवित होंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,खूँटी। चिकित्सा सहायता अनुदान:- वित्तीय वर्ष 2021-21 में चिकित्सा अनुदान हेतु आवंटन अप्राप्त है। आवंटन उपलब्ध कराये जाने हेतु विभाग को पत्राचार किया गया है।छात्रवृति वितरण (विद्यालय छात्रवृति):- वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्यालय छात्रवृति मद में विभाग से कुल- 4.39 करोड़ रू0 का आवंटन प्राप्त है। जिससे कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच डी0बी0टी0 के माध्यम से छात्रवृति का भुगतान किया जाना है। शहीद ग्राम विकास योजना:-शहीद ग्राम विकास योजना अन्तर्गत मुरहू प्रखण्ड के ग्राम एटकेडीह में 02 तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य कुल 9.821 लाख (नौ लाख बिरासी हजार एक सौ) रुपये की लागत से कराया जा रहा है। 01 योजना 30% कार्य के पश्चात् पत्थर निकल जाने के कारण कार्य अपूर्ण है तथा दूसरा में 60% कार्य पूर्ण।अड़की प्रखण्ड के शहीद ग्राम उलीहातु में 146 आवास निर्माण हेतु स्वीकृत है। 90 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार मुरहू प्रखण्ड के ग्राम एटकेडीह में 46 यूनिट आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है। जिसमें से 40 आवास पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना:- यह योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना अन्तर्गत 236.56 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त है। जिला समन्वय समिति में उपायुक्त द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में कलस्टरवार योजना के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कलस्टरवार लाभुकों का चयन कर प्रखण्ड स्तरीय समिति से अनुमोदनोपरान्त सूची उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया गया है।जिला आपूर्ति शाखा–धान अधिप्राप्ति योजना:- खरीफ विपणन वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत् धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से धान का उठाव हो चुका है एवं विभाग द्वारा निर्धारित दर से किसानों को ससमय भुगतान जिला प्रबंधक झारखण्ड राज्य असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड राँची द्वारा कर दिया गया है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना:-उक्त योजना के तहत् पात्र गृहस्थ योजनान्तर्गत कुल 71561 परिवारों को एवं अंत्योदय अन्न योजनान्तर्गत. 33449 परिवारों को माह अगस्त 2021 का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अद्यिनियम अंतर्गत:-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अद्यिनियम अंतर्गत पात्र गृहस्थ योजनान्तर्गत कुल 71561 परिवारों को एवं अंत्योदय अन्न योजनान्तर्गत. 33449 परिवारों को माह मई 2021 का खाद्यान्न वितरण किया जाचु का है एवं माह जून 2021 का वितरण जारी है।किरासन तेल:-इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्योदय, पी0एच0एच0, हरा तथा सफेद कार्ड धारियों को प्रति हाउस होल्ड 1.00 ली0 किरासन तेल कार्ड धारियों/परिवारों को माह अगस्त 2021 का न्यूनतम दर 40.92 तथा अधिकत मदर 41.06 प्रति ली0 दिया जा रह ाहै। जिला परिवहन कार्यालय– चालक अनुज्ञप्तिः- वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 3212 चालक अनुज्ञप्ति निर्गत किये गये है।वाहनों की सतत् सघन वाहन जाँच अभियान चालाई जा रही है तथा वाहनों की जाँच से मो0 3.86 लाख रू राशि दंड शुल्क वसूली किया गया है।राजस्व संग्रहणः- जिला परिवहन कार्यालय, खूँटी का वार्षिक लक्ष्य मो0 480.00 लाख है तथा वत्र्तमान में 01 अप्रैल 2020 से अब तक का लक्ष्य मो0 240.00 लाख के विरुद्ध मो0 13134620.00 (एक करोड़ इकतीस लाख चोंतीस हजार छः सौ बीस रु० मात्र) की राजस्व की वसूली की गई है। वाहन पंजीकरणः- वित्तीय वर्ष 2020-21 मंे अब तक कुल 980 वाहनों का पंजीकरण किया गया हैं।प्रदूषण जाँच केन्द्रः-खूँटी जिला अन्तर्गत वर्तमान में कुल 13 प्रदूषण जाँच केन्द्र स्थापित किया गया है।ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कुलः-खूँटी जिला अन्तर्गत वर्तमान में कुल 02 ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया गया है।सड़क सुरक्षाः- वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक वाहनो का जाँच के क्रम मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप कुल 310 चालको की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई हैै। सीट बेल्ट/हेलमेट उपयोग हेतु कुल 4108 चालकों की काउसेलिंग की गई है। सड़क सुरक्षा अन्तर्गत हीट एड रन मामले में मुआवजा भुगतान से संबंधित प्राप्त आवेदन में से कुल 16 आवेदको को कुल मुआवजा राशि मो0 4.0 लाख भुगतान करने का आदेश निर्गत किया गया है। जिला समाज कल्याण शाखा–प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – इस योजना के तहत् खूँटी जिले के कुल 06 प्रखण्ड अंतर्गत पहला गर्भधारण एवं प्रसव हुआ है उन्हें तीन किस्तों में क्रमशः 1000, 2000, 2000 का लाभ दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष का कुल लक्ष्य 16674 अनुरूप अबतक उपलब्धि 12689 किया गया है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सभी महिलाओं के लिए अनिवार्य रूप से अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना – योजना के तहत् कन्याओं के विवाह हेतु प्रति कन्या 30000/- रू0 आर्थिक लाभ दिया जाता है। वत्र्तमान में 61 लाभार्थी को लाभ देने हेतु स्वीकृत हेतु सूची तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना – इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रति लाभुक को निर्धारित दर यथा 5000-10000 रू0 की दर से जिला का लक्ष्य 4310 है। जिला मत्स्य कार्यालय, खूॅटी।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाः- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्र्तग वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न योजनाओं यथा मत्स्य उत्पादन हेतु नयी तकनीक बायोफ्लाॅक सिस्टम हेतु 02 प्रस्ताव, मत्स्य पालन से जुडे़ व्यक्तियों के लिए मछली के खरीद -बिक्री हेतु तीन पहिया वाहन/दो पहिया वाहन/साइकिल आईसबाॅक्स के साथ उपलब्ध कराने की योजना हेतु तथा रंगीन मछली पालन योजना का प्रस्ताव पर स्वीकृति जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रदान की गई। इनका डेटा बेस तैयार कर निदेषक मत्स्य झारखण्ड, राॅची को केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना हेतु राषि उपलब्ध कराए जाने के लिए भेजी गई है। मत्स्य प्रसार, अनुसंधान एवं प्रषिक्षण योजना:- मत्स्य प्रसार, अनुसंधान एवं प्रषिक्षण योजना के अन्तर्गत तीन मत्स्य कृषकों को महाझींगा पालन के लिए महाझींगा का एक लाख बीज उपलब्ध कराया गया है। तालाब एवं जलाषय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना:- तालाब एवं जलाषय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजनान्तर्गत निजी तालाबों में मत्स्य पालन करने हेतु कुल 172 मत्स्य कृषकों को कुल 3200 लाख मत्स्य स्पाॅन एवं प्रति मत्स्य कृषक 2000 का फीड एवं कुल-126 लोगों को जाल वितरण किया गया है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल –झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, राँची द्वारा खूँटी जिले में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कुल 733 अदद ग्रामों एवं टोलों का विद्युतीकृत किया गया है एवं 76200 अदद घरों को विद्युत संबंध दिया गया है।खूँटी जिला में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु 6 अदद नये विद्युत पावर सब-स्टेषनों का निर्माण किया गया है। जिसमें सभी 6 अदद विद्युत पावर सब-स्टेषन (1) केलो (रनियां) (2) गमहरिया (मुरहु) (3) चिरूहातू (खूँटी) (4) कमन्ता (खूँटी) (5) सुन्दारी (तोरपा) एवं (6) जोन्हें (कर्रा) का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में सभी विद्युत पावर सब-स्टेषन चालू अवस्था में हैं। खूँटी शहर में कम क्षमता वाले लगे ट्रासंफाॅरमर की जगह उच्च क्षमता वाले कुल 89 अद्द लगाया गया है, एवं खूँटी शहरी क्षेत्र के पुराने जर्जर तार बदलने को कार्य भी किया जा चुका है।खूँटी जिला को अवाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु जापुद में एक ग्रिड पावर सब-स्टेषन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं यह चालू अवस्था में हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने अपील की कि टीकाकरण महाअभियान में हर स्तर पर सकारात्मक प्रयास हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें।