बीते 24 अगस्त को राजमहल थाना क्षेत्र के सखी बगीचा गांव के पास वज्रपात के कारण 04 मज़दूरों की मृत्यु हो गयी थी।ज्ञात हो कि आपदा एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा ठनका से होने वाली मौत पर आश्रितों को चार लाख की आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान है।इस बीच जिला प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन दिनों के भीतर ही सभी मृतकों के आश्रित को उनके एकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजे की राशि ट्रांसफर कर दी गयी है। इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह एवं अंचलाधिकारी राजमहल ने गांव पहुंच कर वज्रपात में मारे के लोगों के परिवारजनों से संवेदनाएं प्रकट की तथा उन्होंने कहा कि इस मौत की क्षति को पूरा नहीं कि जा सकती है, परंतु जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा मृतकों के परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।इस क्रम में सुखिन महतों, कीर्तन महतों, श्री पति महतों एवं सोनम कुमारी मुआवजे की राशि दी गई है साथ ही पूर्व में ठनका गिरने से हुए मृत्यु के आश्रित भगलु रजवार के खाते में भी मुआवजे की राशि भेज दी गयी है।