झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी के निर्देशानुसार दिनांक 27.08.2021 से 04.09.2021 तक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शैक्षणिक कर्मियों के लिए चलाया जा रहा है।इसी संबंध में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री झा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि, वह अपने अपने प्रखंडों में संबंधित टीकाकरण केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षण कर्मियों का दिनांक 05.09.2021 से पूर्व 100% टीकाकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिक्षक दिवस तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 100% वैक्सीनेटेड हो सके एवं शिक्षण कार्य में कोई बाधा ना आए।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में शिक्षक शिक्षिकाओं के परिवार जनों जनों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा साथ ही बताया कि संभवत आने वाले दिनों में विद्यालय खुलेंगे इसके लिए सभी लोगों को टीका लेकर सुरक्षित रहना है एवं विद्यालय कार्य को आगे बढ़ाना है।इसी क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से जिले में संचालित हो रही 9वीं से 12वीं के विद्यालयों के बच्चों का स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर कोविड-19 कराने का निर्देश भी दिया।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से उनके प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से संबंधित समस्याएं जानी। उन्होंने प्रखंड वार शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।