स्वास्थ्य कर्मियों से समीक्षा के दौरान उपायुक्त को अवगत कराया गया था, की जिले में टीकाकरण की स्थिति सामान्य है, जिसके उपरांत उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर संबंधित प्रखंड में लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने एवं वैक्सीनेशन में प्रगति लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही उन्होंने जिले में सैंपल टेस्ट की गति को बढ़ाने को भी कहा है।वही उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने अपने स्तर पर छात्र छात्राओं के परिवारजनों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने एवं वृहद पैमाने पर विद्यालयों के बच्चों की कोविड टेस्ट कराने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके आलोक में शिक्षक संस्थानों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षण कर्मी भी वैक्सीन ले रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से बच्चों का कोविड-19 किया जा रहा है।इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य जागरण केंद्रों का जायज़ा लेते हुए लोगों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर कोरोना की वैक्सीन ले एवं छूटे हुए लोगों को प्रेरित करें कि वह भी अपना वैक्सीनेशन कराएं।उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले वासियों से अपील की है कि वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है वह तुरंत वैक्सीन ले साथ ही जिन्होंने अपना प्रथम डोज़ ले लिया है और दूसरे डोज़ की अवधि पूर्ण हो गई है वह भी तत्काल नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लें ताकि की संभावित तीसरी लहर से पूर्व साहिबगंज जिला कोरोना से सुरक्षित हो सके।साथ ही उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों से भी अपील की है, वह लोगों में टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाएं।