13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़ – कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के निम्न केंद्रों पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर के आयोजन से संबंधित सूची निम्न है।रामगढ़ प्रखण्डजिम खाना ,बुनियादी स्कूल चट्टी बाजार, ओल्ड अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल रामगढ़ छत्तरमाण्डू।माण्डू प्रखण्डसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डू, रेफरल अस्पताल भरेचनगर, राजकीय मध्य विद्यालय माण्डूचट्टी, पंचायत भवन कुज्जू।गोला प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरलंगा, हेल्थ सब सेन्ट सोनडीमरा, हेल्थ सब सेन्टर कोराम्बे, हेल्थ सब सेन्टर साड़म, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियातु, हेल्थ सब सेन्टर खोखा, हेल्थ सब सेन्टर मुरपा, हेल्थ सब सेन्टर हेसापोड़ा, हेल्थ सब सेन्टर सुतरी, हेल्थ सब सेन्टर मगनपुर, हेल्थ सब सेन्टर संग्रामपुर।पतरातू प्रखण्डसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतरातू, रेलवे स्टेशन बरकाकाना, उच्च विद्यालय बर्ड सौन्दा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू।दुलमी प्रखण्डजे.एस.एल.पी.एस. दुलमी बाजार टांड़, एच.एस.सी जमीरा, एच.एस.सी सिरू।चितरपुर प्रखण्डबेसिक स्कूल मुरूबंदा, केबी उच्च विद्यालय लारी।

Most Popular

Recent Comments