18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - कोल इंडिया की अनुषंगी इकाईयों से संबंधित अधिग्रहित भूमि के...

बोकारो – कोल इंडिया की अनुषंगी इकाईयों से संबंधित अधिग्रहित भूमि के सत्यापन को लेकर हुई बैठक

बोकारो – *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निदेश पर आज दिनांक 01 सितंबर, 2021 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर* ने कोल बियरिंग एरिया (सीबीए) एक्ट के तहत *कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाईयों सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि का सत्यापन को लेकर* संबंधित कंपनियों के महाप्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार ने *सीबी एक्ट के तहत अधिग्रहित भूमि में से जीएम लैंड एवं जीएम जेजे की जानकारी* मांगी है। इसको लेकर पूर्व से ही पत्रचार किया गया है, कई कंपनियों द्वारा प्रतिवेदन भूमि सत्यापन के लिए कार्यालय को उपलब्ध भी कराया गया है, लेकिन उसमें कुछ जानकारियों स्पष्ट नहीं है। इसलिए *एक बार पुनः जांच करते हुए उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में विस्तृत जानकारी व उससे संबंधित दस्तावेज एक सप्ताह के अन्दर यानी दिनांक 08 सितंबर, 2021 से पूर्व कार्यालय को उपलब्ध कराएं*। ध्यान रहें प्रतिवेदन में किसी तरह की त्रुटि नहीं हो। उन्होंने उपस्थित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि *कितनी भूमि अधिग्रहित हुई है, किस माध्यम से सीबी एक्ट/एलए/ सेल आदि से, उसमें कितने गांव शामिल है, वह भूमि की प्राकृति, प्लांट संख्या/एकड़/रकवा आदि* की विस्तृत जानकारी दें। साथ ही, यह भी बताएं अधिग्रहित भूमि में *कितने क्षेत्र में खनन कार्य हो गया है, कितने में खनन कार्य चल रहा है और कितने क्षेत्र में खनन कार्य प्रस्तावित* है। *बैठक में सीसीएल/ बीसीसीएल/सीसीएल के कथरा/बी एंड के/रजरप्पा/कोतरे बसंतपुर पचमों/ ढ़ोरी कोल प्रक्षेत्र/सीसीएल / बरोरा/ अमलाबाद कोल प्रक्षेत्र बीसीसीएल के महाप्रबंधक एवं प्रतिनिधि, नावाडीह अंचलाधिकारी श्री अशोक कुमार,गोमिया अंचलाधिकारी श्री संदीप अनुराग, बेरमो अंचलाधिकारी श्री मनोज कुमार, चंदनकियारी अंचलाधिकारी श्री रामा रविदास, डीपीएमयू के संजय कुमार, राजस्व शाखा के कर्मी, आदि उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments