रामगढ़: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के उद्देश्य से उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक, चट्टी बाजार, लोहार टोला सहित अन्य क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील करते हुए दुकानदारों को बिना मास्क लगाए दुकान में किसी भी प्रकार की सामग्री व सेवा लेने आने वाले ग्राहक को दुकान के अंदर प्रवेश न करने देने की कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा भी कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ श्री सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक श्री राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।