18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - एम्स और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय को नौकरी देने की...

देवघर – एम्स और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय को नौकरी देने की मांग

देवघर : एम्स और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय को नौकरी देने की मांग को लेकर शिक्षित युवा संघर्ष समिति ने निकली बाइक रैली,किया समाहरणालय पर धरना- प्रदर्शनदेवघर। एम्स और प्लास्टिक पार्क में देवघर के लोकल बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर एम्स गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है शिक्षित युवा संघर्ष समिति द्वारा आज देवघर के एम्स गेट पर स्थानीय युवाओं को एम्स और प्लास्टिक पार्क में रोजगार देने को लेकर हजारों युवाओं ने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया । मौके पर मंत्री सुरेश पासवान ने कहा की देवीपुर एम्स एवं प्लास्टिक पार्क में कोर्ट एवं थर्ड ग्रेड स्थानीय युवाओं को भर्ती करने को लेकर देवीपुर एम्स गेट से देवघर समय तक एक रैली निकाली गई है साथी प्रधानमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया इसमें मुख्य मांग स्थानीय युवाओं को रोजगार देना है आज अहले सुबह से ही युवाओं का जमावड़ा देवघर एम्स के सामने लगने लगा इस पूरे प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान और जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने किया पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि हजारों युवा देवघर में बेरोजगार हैं लेकिन एम्स प्रबंधन और एजेंसी के द्वारा बाहरी युवकों को देवघर एम्स में समायोजित किया जा रहा है ऐसे में यहां के लोकल युवा और विस्थापित नौकरी से वंचित हो जा रहे हैं सरकार इस पर संज्ञान ले नहीं तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments