आज उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुना। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 20 से अधिक लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की। इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा वभिन्न प्रखंडों से आए लोगों के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त साहिबगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जनता की समस्याओं को सुना जाता है, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर आते हैं तथा उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार उन पर अग्रसर कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निष्पादन किया जाता है।इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहां की जिला प्रशासन जनता दरबार के माध्यम से दूरदराज के इलाकों से आए हुए ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है, या वह किसी सरकारी लाभ से वंचित रहे हैं उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।